लखनऊ। आशियाना स्थित ‘राईम एण्ड रिदम’ स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। बच्चों ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में होने वाले इस कार्यक्रम को खूब सराहना मिली। प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा सक्सेना के अलावा अभिभावकों की उपस्थिति में होने वाले इस कार्यक्रम में अभिभावकों को ही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्थान देकर एक अनोखी मिसाल काम की गई। गो-ग्रीन सेव अर्थ की प्रस्तुति प्र्यावरण सुरक्षा और हम के कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को खुश कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट से देर तक आॅडिटोरियम गूंजता रहा। ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ व ‘गाॅड इज वन’ की प्रस्तुतियां भी सराहीं गईं।