अहमदाबाद । गुजरात स्थित जूनागढ़ में सोमवार देर रात एक पत्रकार किशोर दवे की उसके ही दफ्तर में चाकुओं से गोद कर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक पत्रकार किशोर दवे जयहिंद अख़बार के ब्यूरो चीफ़ थे। परिजनों के मुताबिक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता रतिलाल सुरेजा के बेटे डॉ. भावेश सुरेजा पर हत्या का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता रतिलाल सुरेजा गुजरात के मोदी सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। परिजनों का कहना है कि पिछले एक साल से किशोर दवे और डॉ. भावेश सुरेजा के बीच आपसी विवाद चल रहा था। नेता रतिलाल सुरेजा के बेटे डॉ. भावेश सुरेजा के खिलाफ एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसे पत्रकार किशोर दवे ने अपने अखबार में प्रकाशित किया था। इसके बाद भावेश ने किशोर के खिलाफ मनहानि का केस भी किया था। परिवार का आरोप है कि इसी का बदला भावेश लेना चाहता था। उसने किशोर दवे को धमकी भी दी हुई थी। लिहाजा, परिवार ने इस हत्या के पीछे बीजेपी नेता के बेटे पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी है, जिसके आधार पर वह जांच में जुटी हुई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal