इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ को सउदी अरब के नेतृत्व वाले 39 इस्लामी देशों के सैन्य गठजोड का प्रमुख नियुक्त किए जाने का बचाव करते हुए कहा है कि यह प्रशासनिक फैसला है और इसका यमन में संघर्ष से कोई लेनादेना नहीं है।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सरकार ने बहुत विचार-विमर्श करने के बाद राहील को सैन्य गठबंधन की कमान संभालने के लिए आगे बढने की इजाजत देने का फैसला किया है।
आसिफ ने कहा, ‘‘उन्होंने :सउदी अरब ने: हमारी सरकार को इस संदर्भ में छह सप्ताह पहले पत्र लिखा था जिसके बाद सरकार ने आंतरिक रुप से मामले पर चर्चा की और इस सप्ताह अपनी लिखित सहमति भेजी।” आसिफ ने इस नियुक्ति का बचाव करते हुए कहा कि यह प्रशासनिक फैसला है और इसका यमन में संघर्ष से कोई संबंध नहीं है।