इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन चैनल पीटीवी ने पाक के नवनिर्वाचित पीएम इमरान खान से माफी मांगी है. चीन यात्रा के दौरान इमरान खान के संबोधन के समय पीटीवी ने ‘बीजिंग’ की जगह ‘बेगिंग’ डेटलाइन चला दी थी, जिसके कारण पाकिस्तान की विश्व भर में किरकिरी हो गई थी. दरअसल, इमरान खान पाकिस्तान के लिए आर्थिक पैकेज मांगने चीन दौरे पर गए थे.
इमरान खान रविवार को बीजिंग के सेंट्रल पार्क स्कूल में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे, तब पीटीवी ने लाइव प्रसारण के दौरान यह गलत डेटलाइन चला दी थी. हालांकि, बीजिंग के स्थान पर बेगिंग शब्द महज 20 सेंकेड ही टीवी स्क्रीन पर रहा, फिर तत्काल उसे सही कर दिया गया. लेकिन इतने कम समय में ही लोगों ने उसका स्क्रीनशॉट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोग मजे लेने के साथ ही पीटीवी की आलोचना भी कर रहे थे, कुछ ही देर में ट्विटर पर यह ट्रेंड भी करने लगा था. सोशल मीडिया पर काफी मज़ाक उड़ने के बाद पीटीवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किए गए ट्वीट में कहा है कि ऐसा टाइपिंग की गलती से हुआ था, जिसका उसे बहुत खेद है, साथ ही पीटीवी ने यह भी कहा कि गलती करने वाले कर्मचारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal