Thursday , January 9 2025
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से किया हिसाब चुकता

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से किया हिसाब चुकता

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का मैच खेला गया जिसमे ओपनर फ़रख जमान की 73 रन की बेहतरीन पारी और पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी के तीन विकेटों की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में गुरूवार को 45 रनों से हराकर पिछली हार का हिसाब बराबर कर दिया.पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया से किया हिसाब चुकता

पाकिस्तान की चार मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों में यह पहली हार है. हालांकि दोनों टीमें पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं.पाकिस्तान को इसी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मुकाबले को जीतकर पाकिस्तान ने उस हार का बदला चुका लिया. 

यहाँ पर प्लेयर ऑफ द मैच जमान ने मात्र 42 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 73 रन की बेहतरीन पारी खेली. हुसैन तलत ने 30, शोएब मालिक ने 27 और आसिफ अली ने 18 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाये जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने सात विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया. एंड्र्यू टाई ने 35 रन पर तीन विकेट और जे रिचर्डसन ने 43 रन पर दो विकेट लिए.  इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com