इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से कथित तौर पर की गई ‘अकारण’ गोलीबारी को लेकर भारतीय उप उच्चायुक्त को आज तलब किया।
पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा कि महानिदेशक :दक्षिण एशिया एवं दक्षेस: मोहम्मद फैसल ने भारत के उप उच्चायुक्त जे पी सिंह को सम्मन किया।
17 मार्च को कोतली इलाके में नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से ‘संघर्ष विराम के अकारण उल्लंघन की निंदा की।’ पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय गोलीबारी में 60 साल की महिला मारी गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए
फैसल ने कहा, ‘‘नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाना निश्चित तौर पर निंदनीय है और मानवीय गरिमा तथा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों एवं मानवीय कानूनों के विपरीत है।महानिदेशक ने भारतीय पक्ष से आग्रह किया कि वह 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करे तथा ‘संघर्षविराम उल्लंघन’ की इस घटना एवं दूसरी घटनाओं की जांच करे तथा भारतीय सुरक्षा बलों को संघर्ष विराम का पालन करने के लिए कहे।