पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को आतंकी हमले में 4 सैनिक व 4 आतंकी मारे गए। पाकिस्तानी सेना ने बताया कि आतंकियों ने लोरालाई क्षेत्र स्थित प्रशिक्षण क्षेत्र में बड़ा विस्फोट करने की साजिश रची थी। हालांकि, सैनिकों ने आतंकियों को जवाब दिया। आतंकी जब अपने मंसूबों में नाकामयाब होने लगे तो उन्होंने चेक पोस्ट पर फायरिंग करते हुए अंदर घुसने की कोशिश की। वहीं पर सैनिकों ने चारों आतंकियों को मार गिराया।

इस आतंकी हमले में चार में से एक आत्मघाती हमलावर भी मारा गया, जिसके जरिये आतंकी बड़े विस्फोट को अंजाम देना चाहते थे। हालांकि, उनसे मुकाबला करने के दौरान चार सैनिक भी मारे गए। दो अन्य सैनिक घायल हुए हैं। सैनिकों की सतर्कता से आतंकवादी रहवासी क्षेत्र में नहीं घुस पाए, अगर ऐसा होता तो मरने वालों की संख्या कई गुना अधिक होती। मंगलवार शाम तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी। इस क्षेत्र में बलूच राष्ट्रवादी और तालिबानी आतंकी ऐसे हमलों को पहले अंजाम देते रहे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal