इस्लामाबाद : 10 वर्ष कारावास की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किडनी काम करना बंद कर सकती है और डॉक्टरों ने उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराने को कहा है. मीडिया में सोमवार को इस संबंध में खबरें आई है.
लंदन में एक रिहाइशी अपार्टमेंट खरीदने से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में 68 वर्षीय शरीफ को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है. वह 13 जुलाई से रावलपिंडी के आदियाला जेल में बंद हैं.
मुख्य अधिकारी मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) डॉक्टर अजहर महमूद कयानी की अध्यक्षता में रावलपिंडी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (आरआईसी) के चिकित्सकों की एक टीम जेल गई और विस्तार से चिकित्सकीय जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की. इस रिपोर्ट को पंजाब के स्वास्थ्य सचिव को भेजा गया है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट के नतीजों से मालूम होता है कि शरीफ को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए. हालांकि शरीफ के निजी फिजिशियन डॉ. अदनान ने हाल के दिनों में दो बार उनकी सेहत का जायजा लिया, लेकिन जेल प्रशासन ने इस बारे में आश्वस्त होने के लिए आरआईसी से डॉक्टरों को बुलाया. उनकी स्थिति की जांच के लिए टीम ने करीब डेढ़ घंटे का समय लिया.
चिकित्सीय बोर्ड के मुताबिक, उनके शरीर में पानी की मात्रा बहुत कम हो गई है, जिससे उनकी धड़कन सही ढंग से नहीं चल रही. उनके खून में यूरिया का स्तर बहुत बढ़ गया है, जिससे उनकी किडनी फेल हो सकती है