नई दिल्ली । पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कुलभूषण जाधव को ‘आतंकी’ करार दिया है। मंगलवार को एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए बासित ने कहा कि जाधव एक आतंकी है और एक आतंकी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए।
वहीं, पाकिस्तान में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद से पूरे भारत में आक्रोश का माहौल है।
बता दें कि पिछले साल 3 मार्च को पाक के चमन में कुलभूषण गिरफ्तार किए गए थे और उन पर रॉ का एजेंट होने का आरोप लगाया गया था।
भारत ने फैसले के विरोध में कहा है कि यदि एक भारतीय नागरिक के खिलाफ यह सजा कानून और न्याय के मूल मानदंडों को देखे बिना दी जाती है,
तो भारत सरकार और यहां के लोग इसे पूर्व नियोजित हत्या का मामला मानेंगे। गत सोमवार को विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर इस बारे में विरोध पत्र सौंपा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal