इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का मंगलवार को निधन हो गया. अपनी पत्नी के निधन के बाद पूर्व पीएम को सदमे में है और उनके एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नवाज अपनी बेगम को भावुक होकर नम आँखों से विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 68 वर्षीय कुलसुम पिछले काफी समय से बीमार थीं और उनका इलाज लंदन में चल रहा था. कुलसुम ने उस समय इस दुनिया को अलविदा कहा जब नवाज जेल में बंद थे.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal