इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा है कि उनका देश दुश्मनों के ‘नापाक मंसूबों’ से अवगत है और अपनी सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। गिलगित बाल्टिस्तान में एक सम्मेलन में जनरल राहिल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यहां की जासूसी एजेंसी रॉ का नाम लेते हुए कहा कि पाक को उसके दुश्मनों के इरादों की जानकारी है और वह अपने हित के लिए सारे जरूरी कदम उठाएगा।शरीफ ने यह बातें एक सम्मेलन में कहीं। यह सम्मलेन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 46 अरब डॉलर की लागत से बन रही चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) की प्रगति पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया था। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन के अनुसार, मोदी और भारत की खुफिया एजेंसी ‘रिसर्च ऐंड अनैलिसिस विंग’ (रॉ) का खास तौर पर जिक्र करते हुए जनरल राहिल ने देश को आश्वासन दिया कि उसकी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। बहरहाल, सेना ने इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है।जनरल राहिल ने कहा कि CPEC को पूरा किया जाएगा और इससे गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उग्रवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध है। ‘हम दुनिया के कहने की परवाह नहीं करते, लेकिन हम अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और जिस तरह सेना आतंकवाद के खात्मे के लिए काम कर रही है उस तरह और कोई सेना नहीं कर सकती।’उन्होंने उम्मीद जताई कि गिलगित बाल्टिस्तान भी चीन की तरह विकास करेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal