भोपाल। पटना से बेंगलूरु की ओर जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12296) के एक स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ट्रेन से यात्री उतर गए और स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद दमकल ने तुरंत आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे पाटलिपुत्र एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के पांढुर्ना स्टेशन पर पहुंच रही थी। इसी दौरान एसी और स्लीपर कोच के बीच जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। आग लगने से ट्रेन में सवार यात्री घबरा कर नीचे उतर गए और अफरा तफरी मच गई। स्टेशन पर मौजूद फायरमैन ने तुरंत अग्रिशामक यंत्र से आग पर काबू पाया जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के कारण पाटलिपुत्र एक्सप्रेस लगभग आधा घंटे तक स्टेशन पर रूकी रही। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन 9:45 पर बेंगलूरू के लिए रवाना हुई। इस संबंध में स्टेशन मास्टर कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि अधिक ब्रेक लगने के कारण दोनों कोच के बीच लगी बैटरी फट गई। बैटरी फटने के कारण धमाका हुआ और आग लग गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal