Tuesday , April 30 2024

पुदुच्चेरी: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के अंक तक पहुंची

election-counting-625_625x300_71463630756पुदुच्चेरी: 30 सदस्यों वाली पुदुच्चेरी विधानसभा के मतगणना के रुझानों में कांग्रेस बहुमत के अंक तक पहुंचती नजर आ रही है।  सभी सीटों के मिले रुझान/परिणाम के अनुसार कांग्रेस 17 सीट पर आगे है, पार्टी को बहुमत के लिए 16 सीटों की जरूरत है। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री एन रंगासामी की पार्टी (एआईएनआरसी) 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। एडीएमके 4 सीट पर आगे है जबकि एक सीट पर अन्य उम्मीदवार को बढ़त हासिल है।

राज्य के मुख्यमंत्री एन रंगासामी (एआईएनआरसी) चुनाव जीत गए हैं, उन्होंने इंदिरा नगर सीट से जीत हासिल की। गत 16 मई को हुए चुनाव में 96 निर्दलियों सहित कुल 344 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था। मतदान केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अन्‍य प्रमुख उम्मीदवारों में नेता विपक्ष वी वैतिलिंगम (कांग्रेस), विधानसभा अध्यक्ष वी स्बापति, पूर्व राज्यसभा सदस्य पी कन्नन (अन्नाद्रमुक) और पीसीसी नेता ए नमासिवायम शामिल हैं। एआईएनआरसी, अन्नाद्रमुक, बीजेपी और पीएमके ने अपने दम पर चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस ने द्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है। पुडुचेरी में 84.8 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2011 के मुकाबले 2.11 प्रतिशत कम है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com