पुरानी दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 के वाशेबल एप्रोन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिस कारण पिछले कुछ दिनों से ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है। अब तक यह काम पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण 22 जनवरी तक कई लोकल ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू ट्रेन (64903) इस दौरान नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलेगी। नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच यह ट्रेन रद रहेगी।
गाजियाबाद-नई दिल्ली-पुरानी दिल्ली ईएमयू ट्रेन (64439) नई दिल्ली तक ही चलेगी। नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली और शाहदरा के बीच रद रहेगी। वहीं, पुरानी दिल्ली से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 64406 नई दिल्ली से चलकर तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते गाजियाबाद जाएगी। यह ट्रेन नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली और शाहदरा के बीच नहीं चलेगी। टुंडला-पुरानी दिल्ली ईएमयू (64583) ट्रेन भी नई दिल्ली तक चलेगी।
पुरानी दिल्ली से गाजियाबाद के बीच चलने वाली 64408 नंबर की ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होकर तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते गाजियाबाद जाएगी। शामली-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74026) ट्रेन पुरानी दिल्ली से शाहदरा के बीच रद रहेगी। वहीं, पुरानी दिल्ली-बड़ौत के बीच चलने वाली 74027 नंबर की ट्रेन शाहदरा से रवाना होगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal