पुलिस ने आप विधायक नरेश यादव से की पूछताछ
Vishwavarta
July 27, 2016
संगरूर: कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव से सी.आई.ए. बहादर सिंह वाला में आई.जी. जोनल पटियाला परमराज सिंह उमरानंगल की मौजूदगी में जिला पुलिस प्रमुख संगरूर प्रितपाल सिंह थिंद, एस.पी.डी. जसकिरनजीत सिंह तेजा, सी.आई.ए. स्टाफ बहादर सिंह वाला के इंचार्ज इंस्पैक्टर सतनाम सिंह ने संयुक्त रूप से भारी सुरक्षा प्रबंधों में पूछताछ की।
जब पत्रकारों ने उमरानंगल से पूछा कि आज की पड़ताल दौरान क्या कोई नया खुलासा हुआ है तो उन्होंने कहा कि वह जांच बारे कुछ भी नहीं कहना चाहते।
2016-07-27