लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन कालोनी में पुलिस टीम को कुछ दिनों पूर्व चादर में लपेटा हुआ एक युवक का शव फेंका मिला था। इसके बाद से जांच में जुटी पुलिस व सर्विलांस टीम ने हत्यारे को पकड़ लिया। पुलिस ने हत्यारे के खिलाफ विधिक कार्यवायी करते हुये जेल भेज दिया है। पुलिस कार्यालय में एएसपी ने बताया कि पुलिस ने आवास विकास कालोनी में मिले शव की शिनाख्त करते हुये उसके हत्यारे को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। मृतक फतेहपुर के डिप्टी कमिश्नर के यहां चालक रहा और राजस्थान के कंचरपुर जनपद के गोलापुर का रहने वाला था। मृतक को मारकर सेक्टर सी दस में फेंक दिया गया था और तभी से पुलिस व सर्विंलांस टीम मामलें की जांच में जुटी थी। टीम को हत्या के तार राजस्थान से जुड़ते हुये मिले तो सर्विलांस टीम सक्रिय हुई। इसके बाद संयुक्त टीम ने राजस्थान निवासी हालपता कानपुर निवासी मोती सिंह को हत्या के मामलें में गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस को हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश है।
पीजीआई थानाध्यक्ष जुबैर ने बताया कि वृंदावन कालोनी में चादर में लिपटी हुआ शव मिलने के बाद से जांच की जा रही थी। मृतक सत्यवीर त्यागी निवासी गोलापुर, कंचनपुर राजस्थान की लाश की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के भाई पप्पू त्यागी ने की। इसके बाद टीम वहां गयी और हत्या के तार एक दुसरे जुड़ने लगे। पकड़ा गया हत्यारा मोती सिंह व उसके साथी से मृतक का रूपये लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी, जो हत्या की वजह बनी।