Wednesday , September 11 2024

पूर्वाञ्चल में जातिगत समीकरण साधने में जुटी भाजपा

bjpमऊ। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी है। सारे दलों ने तैयारियों भी शुरू कर दी हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी भी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। भाजपा क्षेत्रीय दलों को उनके जतिगत समीकरण के आधार पर अपने साथ मिलाने का लगातार प्रयास भी कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मऊ में सुहेलदेव भारत समाज पार्टी के महापंचायत में शिरकत कर आगामी चुनावों में गठबंधन का ऐलान करेंगे।9 जुलाई को मऊ के रेलवे मैदान में भारतीय समाज पार्टी ;भासपाद्ध के कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा व प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या उपस्थित रहेंगे।गौरतलब हो की पूर्वाञ्चल की विधानसभा की सीटों पर जातिगत समीकरण का काफी प्रभाव पड़ता है। पूर्व में कभी भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाली स्थानीय जातियों का विगत कई चुनाव में मोहभंग हो जाने से उत्तर प्रदेश में भाजपा कमजोर हुयी है। अब इन्ही समीकरणों को देखते हुए पार्टी जातिगत कील कांटे दुरुस्त करने में लगी है।इसी के तहत पिछले माह मऊ के रेलवे मैदान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सामाजिक न्याय सम्मेलन आयोजित कर चैहानए मौर्याए कहारए कुम्हारए नाइ सहित तमाम अति पिछड़ी जातियों को ओबीसी के आरक्षण में से उनके हिस्से की याद दिलाते हुए हक की लड़ाई का आह्वान किया गया। समाज पार्टी ;भासपाद्ध के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की माने तो सब कुछ ठीक रहा तो गठबंधन में पूर्वाचल की 150 सीटों में से दर्जन भर सीटों पर भासपा अपने पार्टी सिम्बल पर चुनाव लङेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com