गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे डॉ. भोला पांडे
लखनऊ,उत्तर प्रदेश।
बलिया जिले की द्वाबा (अब बैरिया) के पूर्व विधायक तथा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डॉ भोला पांडे का शुक्रवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। डॉ. पांडे वर्ष 1980 से 1985 तथा 1989 से 1991 तक दो बार कांग्रेस के टिकट पर द्वाबा विधानसभा सीट से विधायक रहे।
गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाने वाले डॉ. भोला पांडे युवा कांग्रेस में भी विभिन्न पदों पर रहे और संगठन की जिम्मेदारी निभाई। उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के वे प्रभारी भी रहे। कांग्रेस के टिकट पर तीन बार वे सलेमपुर सीट से सांसद का चुनाव भी लड़े लेकिन जीत हासिल नहीं हो सकी। उनके निधन की खबर फैलते ही राजधानी से लेकर बलिया तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal