बुलन्दशहर। सपा के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि गत रात जुआ खेलते पकड़े गए। मौके पर पुलिस ने सांसद समेंत 16 लोगों को पकड़ा लिया। यह खबर जनपद के लोगों कोमिलते ही लोगों का चेहरा शर्मसार हो गया।
कोतवाली क्षेत्र में गत रात पुलिस टीम के साथ दो स्थानों पर छापेमारी कर सीओ ने सपा के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि और व्यापारी नेता विनोद पहलवान सहित 16 लोगों को जुआ खेलते धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.24 लाख रूपये भी बरामद किए।
पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया। वहीं पूर्व सांसद और व्यापारी नेता को रात में ही छोड़ दिया। सीओ विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि सूचना मुखबिर द्वारा मिली थी कि बिंदा वाला चौक पर कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं।
पुलिस ने छापा मारा ओर सिटी रोड़ स्थित फ्लोर मिल पर छापे के दौरान जहां पूर्व सपा सांसद कमलेश वाल्मीकि व्यापारी नेता विनोद पहलवान, विरेन्द्र सिंह, ललित, मनोज, दिनेश और राजेश को जुआ खेलते पकड़ा गया।
वहीं पूर्व सपा सांसद कमलेश वाल्मीकि का कहना है कि उन्हें पार्टी की सूचना मिली थी जिसके कारण वह मिलने लिए गए थे उन्हें बेवजह ही फंसाया गया है।