कुशीनगर। कुशीनगर के बतरौली गांव में गुरुवार को भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने दोनो पक्षों के 25 लोगों पर नामजद व 250 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार को गांव में घुसने का प्रयास कर रहे हियुवा के आधा दर्जन नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष समेत दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है।
कुबेरनाथ थाना क्षेत्र के उक्त गांव में मस्ज्दि के सामने से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जूलूस गुजरा तो एक पक्ष के लोगों ने जूलूस पर पथराव कर दिया जिसको लेकर हिंसा भड़क गई। एक दर्जन दुकान व मकान आग के हवाले कर दिए गए। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने मोर्चा संभाला, तब जाकर स्थिति काबू में आ सकी। इस घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गए।
अब पुलिस गांव में शांति व्यवस्था की बहाली में जुटी है। दोपहर में डीएम शंभू कुमार व एसपी दीपक कुमार भट्ट गांव में पहुंचे। डीएम ने मस्जिद के लाउडस्पीकर से एनाउंस कराकर लोगों को अपनी देख-रेख में नमाज पढ़वाई। शाम को गांव में शांति कमेटी की बैठक बुलाई गई है जिसमे प्रशासन के अधिकारी समेत दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहेंगे।
एसपी ने बताया कि गांव में फोर्स तैनात है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन हर संभव उपाय करेगा। उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।