नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जामगर में सौराष्ट्र-नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (एसएयूएनआई) के पहले चरण के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को अपनी सतर्कता से दूरदर्शन के कैमरामैन को पानी में बहने से बचा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बांध का निरीक्षण करने के दौरान सटीक अनुमान लगाया कि कैमरामैन जिस स्थान पर खड़ा है वहां से तेज बहाब के साथ पानी गुजरने वाला है। इसके बाद उन्होंने एक क्षण गंवाए बिना ही ताली बजाकर और अपने दोनो हाथ हिलाकर कैमरामैन को तुरंत वहां से हट जाने को कहा और वहां मौजूद लोगों को खतरे से आगाह किया। कैमरामैन ने तुरन्त वहां से दौडकर अपनी जान बचा ली। उसके हटते ही वहां सैलाब आ गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal