पंजाब के मालेरकोटला में पवित्र कुरान शरीफ की बेअदबी के मामले में आप के विधायक नरेश यादव पर एक करोड़ देने का वादा करने के आरोप हैं। इसी आधार पर पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि उन्हें रविवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन पर मुस्लिम बहुल मलेरकोटला इलाके में तनाव फैलाने के लिए कुरान के पन्ने फाड़ने की साजिश रचने का आरोप है। हालांकि, आम आदमी पार्टी इसे राजनीति से प्रेरित षडयंत्र बता रही है।
मालेरकोटला के ड्यूटी मजिस्ट्रेट विक्रमजीत सिंह आदेश के बाद रविवार को पंजाब पुलिस की टीम एसपी जसकरण सिंह तेजा के नेतृत्व में दिल्ली पहुंची थी। गिरफ्तारी के समय नरेश यादव ने खुद को बेगुनाह बताया है
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal