जम्मू-कश्मीर। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में एक गश्ती दल पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए, वहीं एक अन्य घायल हो गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में कुलगाम शहर में एक गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके कारण दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान तनवीर अहमद और जलालुद्दीन अहमद के रूप में हुई है।
इससे पहले शुक्रवार सुबह बांदीपुर और सोपोर में भी आतंकवादी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया और दो आतंकवादी ढेर हो गए।
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के नैदखई इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया और इस दौरान सुरक्षा बलों एवं आतंकवदियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अधिकारी ने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है।
इसके अलावा बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद एक स्थानीय चरमपंथी ने कानून प्रवर्तन एजेंसी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सोपोर के तुज्जार में एक स्थानीय चरमपंथी का आत्मसमर्पण स्वीकार किया गया। अधिकारी ने बताया कि सेना ने अन्य गुमराह स्थानीय युवकों से हिंसा का मार्ग छोड़ने का आह्वान किया है।
इस माह सोपोर में सुरक्षा बलों की घेरेबंदी के बाद किसी चरमपंथी के आत्पसमर्पण की यह दूसरी घटना है। लश्कर-ए-तैयबा के एक अन्य चरमपंथी ने चार नवंबर को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal