इस्लामाबाद । पाकिस्तान के क्वेटा में स्थित अल-खैर अस्पताल के पास गुरुवार को जोर का धमाका हुआ। इस धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर है.बचाव दल के लोगों का कहना है कि बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हुआ ये धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की इमारतों के शीशे भी टूट गए । हालांकि पुलिस धमाके से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर धमाके से जुड़े सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। राहत और बचाव दल ने घाटलों को अस्पताल ले जाने का काम भी शुरू कर दिया है. गौरतलब हो कि सोमवार को क्वेटा में ही सिविल अस्पताल में हुए धमाके में तकरीबन 100 लोग मारे गए थे। जिनमें से अधिकतर वकील और पत्रकार थे ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal