न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क इलाके मैनहट्टन की एक ज्वेलरी स्टोर से चोर हॉलीवुड स्टाइल में 60 लाख डॉलर (करीब 41 करोड़ रुपये) के आभूषण उड़ा ले गए। यह घटना नए साल पर हुई।
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, तीन नकाबपोश चोर शनिवार रात ग्रेग रूथ स्टोर में घुस गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि वे रात 12 बजने का इंतजार कर रहे थे।
उस समय लोग नए साल का उत्सव मनाने के लिए टाइम्स स्क्वायर के मशहूर बॉल ड्रॉप के पास जमा होते हैं।उस समय पास के मशहूर टाइम्स स्क्वायर की सुरक्षा में सात हजार पुलिसकर्मी तैनात थे।
यह स्टोर पीले और गुलाबी हीरों के लिए मशहूर है। चोर स्टोर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। मंकी स्टाइल का टोपी पहने एक श्वेत चोर फुटेज में दिखाई दिया है।
वे छठवें मंजिल पर स्थित स्टोर में सामान ले जाने वाले रास्ते से घुसे थे।उन्होंने हथौड़े से ताले तोड़े और उस कमरे में घुस गए जहां तिजोरियां रखी थीं। दो तिजोरियों से हीरा जडि़त आभूषण, सोने के कंगन, कान की बालियां और कई हार उड़ा ले गए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal