बंगलुरु। फिल्म ‘मस्थीगुडी स्टंट सीन करने के लिए तीन एक्टरों ने डायेरक्टर के कट एक्शन की आवाज सुनेते ही हेलिकॉप्टर से झील में छलांग लगा दिया। जिसमें से एक को बचा लिया गया तथा पानी के तेज भंवर में में फंसकर दो की मौत हो गई।
एक्शन स्टार के तौर पर एक्टर दुनिया विजय की फिल्म ‘मस्थीगुडी’ के क्लाईमेक्स सीन की शूटिंग बंगलुरू के पास ‘थिप्पागोंडनहल्ली’ झील पर हो रही थी। इसी के लिए हेलिकॉप्टर से स्टंट सीन शूट किए जा रहे थे। दोनों एक्टर- राघव,उदय अनिल और हीरो दुनिया विजय एक-एक कर हेलिकॉप्टर से झील में कूदे।
बताया जा रहा है कि राघव उदय और अनिल झील की तेज लहरों में बह गए। झील की गहराई 30 से 60 फीट है। दुनिया विजय सबसे आखिर में कूदे थे। उन्हें पास ही मौजूद एक बोट के जरिए सुरक्षित निकाल लिया गया।
कई फिल्मों में काम कर चुके उदय को 2014 में फिल्म जयम्माना मागा में बेस्ट विलेन का अवार्ड मिला था। वहीं दूसरे एक्टर अनिल ने हाल में ‘सांथु स्ट्रेट फॉरवर्ड’ फिल्म में काम किया था।पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की वजह से मस्थीगुडी के निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal