फुंचाल। पुर्तगाल को पहली बार यूरो कप चैंपियन बनाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सम्मान में उनके नाम पर गृहनगर फुंचाल द्वीप स्थित हवाईअड्डे का नाम रखा गया है। मदीरा क्षेत्र के प्रमुख मिगुएल एल्बुक्यूरेक ने इसकी घोषणा कि है कि स्थानीय हवाईअड्डे को रोनाल्डो का नाम दिया जाएगा। वहीं स्टार फुटबालर ने भी अपनी जर्सी नंबर के नाम से एक होटल चेन भी खोली है। उन्होंने अपनी जर्सी नंबर सीआर 7 का नाम इस होटल को दिया है। रोनाल्डो ने कहा मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि सिर्फ 31 साल की उम्र में मैं होटल का मालिक बन जाऊंगा। होटल में कारोबार एक जुलाई से शुरू हो गया है। रोनाल्डो के होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक नया म्युजियम भी बनाया गया है। रोनाल्डो के ‘सीआर 7’ होटल चेन के तहत दूसरा होटल जल्द ही लिस्बन में इसी वर्ष खोला जाएगा जबकि दो अन्य होटल वर्ष 2017 तक मैड्रिड और न्यूयार्क में खोले जाएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal