ढाका: बांग्लादेश में ईद की नमाज के दौरान हमले करने वाले आतंकियों में से एक शख्स की पहचान हो गई है ।ढाका मीडिया के मुताबिक कई लोगों ने बताया कि युवा हमलावर नॉर्थ साऊथ यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी अबीर रहमान था जो पिछले 8 महीने से गायब था । इस खबर में कहा गया है, ‘‘जान पहचान वालों ने हमले के बाद मीडिया में जारी की गई फोटो और वीडियो से अबीर की पहचान की । इस हमले में 2 पुलिसकर्मी मारे गए थे और 6अन्य घायल हुए थे । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया शख्स बीबीए का छात्र था और बीते 8 महीने से लापता था। इस हमले में 4 व्यक्तियों की जान चली गई थी । किशोरगंज जिले के शोलाकिया में बमों और अन्य हथियारों से लैस इस्लामिक आतंकवादियों ने ईद की नमाज के एक कार्यक्रम स्थल के समीप हमला किया था । उस समय वहां करीब 2 लाख लोग ईद की नमाज के लिए पहुंचे थे ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal