सहारनपुर । जनपद के गंगोह क्षेत्र के एक गांव स्थित मदरसे के मौलाना से बदमाशों ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांंग की है।
जानकारी के अनुसार गांव कुंडाकलां स्थित बड़ा मदरसे के मोहतमिम मौलाना ताहिर पुत्र हाजी अब्दुल सत्तार ने कोतवाली में तहरीर दी। उन्होंने तहरीर देते हुये पुलिस को बताया कि चार अलग अलग मोबाइल नंबरों से उस पर लगातार फोन आ रहे हैं। आरोपी स्वयं को गांव बाढ़ी माजरा का निवासी बताते हुए धमकी दे रहा है कि यदि उसने उन्हें पांच लाख रुपये न दिए तो उसे वह और उसके परिवार को गोली मार कर खत्म कर दिया जाएगा। इस मामलें में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये तफ्तीश शुरू कर दी है और मौलाना को सुरक्षा देने का वायदा भी किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal