चंडीगढ़ । बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने वाले भाजपा नेता की जुबान काटने वाले को 50 लाख रूपये का ईनाम देने वाला बयान महिला बसपा पार्षद पर भारी पड़ गया। शुक्रवार को कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 34 के थाने में बसपा पार्षद जन्नत जहां के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि बसपा की पार्षद जन्नत जहां ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने भाजपा ऑफिस के सामने प्रदर्शन के दौरान कहा कि जो भी भाजपा नेता दयाशंकर की जुबान काटकर लाएगा, उसे 50 लाख रुपए दिया जाएगा। चंडीगढ़ के सेक्टर-33 स्थित भाजपा के ऑफिस के सामने बसपा ने प्रदर्शन किया और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। बताते चले कि यूपी भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकरसिंह ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि मायावतीजी तो वेश्या से भी बदतर चरित्र की हो गई हैं। ‘मायावती कांशीराम का सपना चूर-चूर कर रही हैं। एक करोड़ रुपए में टिकट बेचती हैं। घंटेभर बाद कोई दो करोड़ दे तो टिकट उसे दे देती हैं। शाम तक किसी ने तीन करोड़ दे दिए तो टिकट उसे मिल जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal