इटारसी । सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सोमवार सुबह एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर हैं।
बाबई से इटारसी जा रही यात्री बस सोमवार सुबह जब एमजीएम स्कूल के सामने पहुंची, तो सामने से अचानक एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए ड्राइवर ने जब बस दूसरी तरफ मोड़ी, तो वह अनियंत्रित होकर एक खड़े हुए ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का लगभग आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में बस में सवार 11 लोग घायल हो गए। इटारसी पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकालकर इटारसी अस्पताल पहुंचाया। इनमें से बस के ड्राइवर और एक छात्र चंद्रमोहन यादव की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, अन्य घायलों राजेश नाथ (19) सांगाखेड़ा, श्यामू बाई (60) सांगाखेड़ा, संतोष साकरे (77) बाबई, कैलाश यादव (55) पाटनी, श्यामा बाई (75) सुवाखेड़ा, पूजा गुप्ता (22) बाबई, लक्ष्मण सिंह (32), पुनीत अहिरवार (16) पवारखेड़ा और बस कंडक्टर सुरेश राजपूत का इटारसी अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal