जोधपुर। संभाग के बाड़मेर जिले के उत्तरलाई में शनिवार को नियमित उड़ान से लौटने के दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दोनों पायलट बाल-बाल बच गया। एक पायलट को मामली चोट आई है। वायुसेना ने हादसे के कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरलाई वायु सेना स्टेशन के पास मालियों की ढाणी की सरहद में एक खेत में शनिवार दोपहर सवा बारह बजे मिग विमान ध्वस्त हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले पैराशूट के जरिए पायलट सुरक्षित निकल गए और धोरों पर उतरने में कामयाब रहे। एक पायलट के मामूली चोटिल होने की जानकारी है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह दुर्घटना उस समय हुई जब यह विमान अभ्यास के दौरान उतर रहा था। विमान खेत में खुली जगह गिरा इसलिए जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। र पुलिस, प्रशासन के अलावा वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। विमान का मलबा आस-पास काफी दूर तक फैल गया है।
जोधपुर में भी गिरा था
कुछ माह पूर्व जोधपुर के कुड़ी भगतासनी क्षेत्र में भी एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी लेकिन आबादी क्षेत्र में गिरने से काफी नुकसान हुआ था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal