पटना। बिहार बोर्ड ने 68 और कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। साथ ही नए 19 कॉलेजों का निलंबन भी किया गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गयी है उनमें सबसे अधिक रोहतास के 11 कॉलेज हैं। इसके बाद अरवल के 8 कॉलेज हैं। पटना के 3, नालंदा के 3, बक्सर के 6, नवादा के 5, औरंगाबाद के 5, भभुआ का 1, जहानाबाद के 2, मुजफ्फरपुर के 4, सीवान का 1, गोपालगंज के 4, लखीसराय के 2, खगड़िया के 2, जमुई का एक, समस्तीपुर के 2, सहरसा के 4, भागलपुर का एक, बांका के 2, पूर्णिया के एक कॉलेज की भी मान्यता रद्द की गयी है। इसके पहले 9 कॉलेजों की मान्यता रद्द की गयी थी।
जिन कॉलेजों की मान्यता निलंबित की गयी है उनमें भोजपुर के 12, समस्तीपुर के पांच, पूर्वी चंपारण के दो कॉलेज हैं। इन कॉलेजों को 15 दिन का समय दिया गया है। उन्हें जवाब देने को कहा गया है। अगर जवाब नहीं देते हैं तो इनकी भी मान्यता रद्द होगी। यहां बता दें कि अब तक तीन चरणों में कुल 173 स्कूल-कॉलेजों का निलंबन किया गया है।