सहरसा । बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी रंगदारी मांगी है।पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि कोसी प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद के सरकारी मोबाइल पर 24 जून को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर बीस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की हैं। इस दौरान बेखौफ अपराधी ने पुलिस अधिकारी को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि यदि उसकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो उनके साथ ही पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।इस सिलसिले में पुलिस उप महानिरीक्षक के आवेदन पर सहरसा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने डीआईजी की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही उक्त मोबाईल नंबर को सर्विलांस पर डाल दिया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal