लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में अब सोशल साइंस का इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किया जाएगा। यह पांच वर्षीय प्रोग्राम होगा जिसमें छात्रों को तीन साल पर बीए की डिग्री और पांच साल में एमए की डिग्री दे दी जाएगी। इस कोर्स की खास बात ये होगी कि अगर कोई तीन साल करके इसे छोडना चाहेगा तो भी यह छोड़ सकेगा। कुलपति प्रो. आरसी सोबती की ओर से सभी हेड को इस कोर्स के कंटेंट और स्ट्रक्चर की रिपोर्ट भेजकर इस पर राय मांगी। इसके बाद इसके कोर्स को फाइनल कर लागू कर दिया जाएगा।
पांच विषय होंगे शामिल-
फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन सोशल साइंस में पांच से अधिक विषय पढ़ाए जाएंगे। इसमें कोर विषयों के रूप में हिस्ट्री, जियॉग्रफीए पॉलेटिकल साइंस एंड सोशॉलजी शामिल हैं। जबकि लैंगवेज के रूप में हिंदी और इंग्लिश पढ़ाई जाएगी। इसके अलावा इलेक्टिव सब्जेक्ट्स के रूप में इकॉनमिक्सए साइकॉलजी और कंप्यूटर एप्लिकेशन विषय शामिल होंगे। यह कोर्स पूरी तरह चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित होगा। एक सेमेस्टर में कुल 29 क्रेडिट स्टूडेंट्स को हासिल करने होंगे। इसमें 23 क्रेडिट कोर सब्जेक्ट्स सेए 4 वैकल्पिक विषय से और 2 क्रेडिट स्किल इंहैंसमेंट कोर्स से पाने होगे। कैरिकुलम में एक क्रेडिट 10 से 12 घंटे की पढ़ाई के बराबर माना गया है।
50 प्रतिशत एडमिशन की अर्हता-
इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के बारहवीं में 50 प्रतिशत होने जरूरी है। जबकि एससी.एसटी के अभ्यर्थियों को इसमें दस प्रतिशत की छूट दी गई है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश कराया जाएगा। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे. हिस्ट्री, जियाग्रफी, इकॉनमिक्स, पॉलेटिकल साइंस और सोशियॉजी से इसमें सवाल पूछे जाएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal