प्रतापगढ। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ जिले के लालगंज क्षेत्र में एक कुख्यात बदमाश की उसके नाबालिग बेटे ने चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीजूमऊ गांव में इलाके का कुख्यात बदमाश संजय सिंह :40: कल रात किसी बात को लेकर अपने 17 वर्षीय बेटे सनी उर्फ शशांक शेखर को मारपीट रहा था।
उन्होंने बताया कि इसी बीच तैश में आये सनी ने अपने पिता के पेट में चाकू घोंप दिया और भाग गया। संजय को गम्भीर रुप घायल अवस्था में स्थानीय चिकित्सालय लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूत्रों ने बताया कि मृतक की मां लीलावती की तहरीर पर सनी के विरुद्घ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal