लखनऊ। एलयू के ऑर्ट्स कॉलेज में रविवार को छात्रों में मारपीट का मामला सामने आया है। मामला कुछ यूं रहा कि रविवार दोपहर को बीएफए के छात्र लक्ष्मण कटेल का अपने ही साथ पढ़ने वाले छात्र कुलदीप शर्मा से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। इस दौरान उसके दोस्तों ने समझाने का प्रयास भी किया। लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनीं। मामला इतना बढ़ गया कि कुलदीप के सिर से खून बहने लगा। इसके बाद लक्ष्मण भागने लगा।
हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे शिक्षकों और कर्मचारियों ने लक्ष्मण को पकड़कर एक कमरे में बंद कर दिया। साथ ही इसकी सूचना विवि के प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी गई। सूचना के बाद पहुंचे लविवि के सुरक्षाकर्मियों की मदद से घायल छात्र को चिकित्सा उपलब्ध कराई गई।