Monday , December 9 2024

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बने बोरिस जॉनसन

Tory_Mayor-of-Lond_3465173bलंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद पर बुधवार को थेरेसा मे की नियुक्त की गईं। थेरेसा ने पद संभालते ही लंदन के पूर्व महापौर बोरिस जॉनसन को देश का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है। वहीं बोरिस के विदेश मंत्री बनाए जाने से लोग हैरानी जता रहे हैं। लोग तो यह सवाल भी उठाने लगे हैं कि ग्रेट ब्रिटेन अपनी विदेश नीति और डिप्लोमेसी को गंभीरता से ले भी रहा है या नहीं? यही नहीं, जैसे ही विदेश मंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन के नाम का ऐलान हुआ, उनके घर के बाहर ” sorry world” लिखा हुआ एक पोस्टर चिपका हुआ मिला। गौरतलब हो कि बोरिस 2008 से 2016 तक लंदन के महापौर के पद पर रहे। वह पिछले साल उक्सब्रिज और साउथ रूस्लिप से सांसद निर्वाचित हुए थे। बोरिस ने विदेश मंत्री के रूप में फिलीप हैमंड की जगह ली है, जिन्हें जॉर्ज ऑसबर्न के स्थान पर वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है। थेरेसा ने ब्रेक्सिट संबंधी एक नया मंत्रालय भी बनाया है। ब्रेक्सिट मंत्री का काम पिछले माह हुए जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन को ईयू से बाहर निकालने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना होगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com