बेंगलुरू :
बेंगलुरू में एक साथ 30 आवारा श्वानों अर्थात् कुत्तों की लाश मिली। लाश देखने पर यह जानकारी मिलती है कि इन कुत्तों को बड़ी बेरहमी से मारा गया है। जब एक व्यक्ति की नज़र बड़ी मात्रा में मरे हुए कुत्तों पर गई तो उसने पशुओं के लिए कार्य करने वाली संस्था को सूचना दी। इतना ही नहीं जब समीप के फार्म हाउस के गार्ड से इस बात की जानकारी ली गई तो यह जानकारी मिली कि बीबीएमपी जो कचरा फैंकती है।
इस कारण यहां कुछ वाहन आए। जब सुबह यहां पर नज़र गई तो नज़ारा आश्चर्य में डालने वाला था। यहां बड़े पैमाने पर कुत्तों की लाश मिली। इस घटना से सभी हैरान रहे गए। गौरतलब है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक श्वान को छत से फैंकने की वारदात को कुछ समय नहीं बीता था। ऐसे में एक वारदात सामने आ गई।
दरअसल हैदराबाद में श्वान को काफी क्रूरता के साथ मारा गया। इस श्वान को क्रूरता से मारे जाने के वीडियो भी वायरल हुए। यही नहीं एक व्यक्ति द्वारा एक छोटे से श्वान को एक उंचे भवन से नीचे फैंकने का मामला भी सुर्खियों में आया था। इस मामले में काफी बवाल मचा था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal