लखनऊ । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के हिन्दुओं की आबादी के सिलसिले में दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर हमला करते हुए कहा है कि भागवत से इसके अलावा और क्या उम्मीद की जा सकती है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में भागवत के मुसलमानों की जनसंख्या दर ज्यादा होने सम्बन्धी एक बयान के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा ‘‘वह भागवत धर्म की ही खाते हैं……वह और क्या बात करेंगे। वह रोजगार की बात करते, महंगाई की बात करते…. मगर वह ऐसा नहीं करते।” उन्होंने कहा कि भागवत अपनी हर बात और हर शब्द में तोडने की ही बात करते हैं।
मालूम हो कि भागवत ने कल आगरा में शिक्षकों के एक कार्यक्रम में देश में मुसलमानों के मुकाबले हिन्दुओं की आबादी वृद्धि दर में कमी सम्बन्धी एक सवाल पर कहा था ‘‘कौन का कानून कहता है कि हिन्दुओं की आबादी नहीं बढनी चाहिये। जब दूसरों की आबादी बढ रही है तो हिन्दुओं को किसने रोका है। ”
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal