वॉशिंगटन। अमेरिका के दो टॉप सीनेटर्स ने ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन से लेटर लिखकर कहा है कि वह भारत को एफ-16 फाइटर्स प्लेन बेचने की प्रॉसेस को आगे बढ़ाए। उनका मानना है कि भारत को ताकतवर बनाकर सिक्युरिटी के खतरे और पैसिफिक में चीन की बढ़ती मिलिट्री पावर को बैलेंस किया जा सकता है।
दो सीनेटर्स वर्जीनिया के मार्क वॉर्नर और टेक्सास के जॉन कॉर्निन ने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी जैम्स मैटिस और सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलरसन को ज्वाइंट लेटर लिखा है।
उन्होंने लिखा है कि ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन को भारत से बातचीत के दौरान फाइटर जेट के इस मसले को प्रायोरिटी पर रखना चाहिए।
भारत अपने एयरक्राफ्ट के बेड़े में इजाफे की काेशिशों में लगा है।
बताया जाता है कि लॉकहीड कंपनी के एफ-16 और साब के ग्रिपन फाइटर प्लेन से इस कमी को पूरा किया जा सकता है।
मेक इन इंडिया के तहत हो सकती है डील
– लेटर में जिक्र है कि अमेरिकी एयरफोर्स एफ-16 की खरीदी 1999 में बंद कर चुकी है।
– दोनों सीनेटर्स ने लिखा है कि भारत एफ-16 का बड़ा कस्टमर बन सकता है।
– वॉर्नर और कॉर्निन ने लेटर में यह भी लिखा है, “यह सौदा नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया पहल के तहत हो सकता है, जिसमें कंपनी को कुछ हद तक भारत में ही इस एयरक्राफ्ट के प्रोडक्शन की फैसिलिटी देनी होगी।”
ट्रम्प को करनी होगी कोशिश
– दोनों सांसदों ने लिखा है, “भारत स्ट्रैटजिकली अमेरिकी एयरक्राफ्ट को ही अहमियत देगा। ऐसे में, ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन बाइलेटरल बातचीत में एफ-16 सौदे को आगे बढ़ाने की कोशिश करें।”
– बता दें कि वार्नर डेमोक्रेट और कॉर्निन रिपब्लिकन हैं, लेकिन दोनों सीनेटर्स भारत के सपोर्ट वाले गुट में शामिल हैं।
F-16 की खासियत
किसने बनाया: लॉकहीड मार्टिन
कितनी स्पीड: 2500 Kmph
एक बार में रेंज: 2400 KM
मिसाइल: 6 एयर-टू-एयर, 2 एयर-टू-ग्राउंड
भारत को इसलिए है तेजस, राफेल और F-16 की जरूरत
– एयरफोर्स के पास महज 33 स्क्वॉड्रन बची हैं। एक स्क्वॉड्रन में 16-18 फाइटर प्लेन होते हैं।
– इन 33 में से 11 स्क्वॉड्रन में MiG-21 और MiG-27 फाइटर हैं। सिर्फ 60 फीसदी ही ऑपरेशन के लिए तैयार हैं।
– मिग-21 और मिग-27 की हालत बहुत अच्छी नहीं है। इनमें हादसे होते रहे हैं।
– एक्सपर्ट्स की मानें तो चीन और पाकिस्तान से खतरे को देखते हुए भारत को 45 स्क्वॉड्रन चाहिए।
– तेजस 34th स्क्वाॅड्रन है। फ्रांस से राफेल मिलने पर वह 35th स्क्वॉड्रन होगी। F-16 से 36th स्क्वॉड्रन बन सकती है।