वेलिंगटन | न्यूजीलैंड ने आगामी भारत दौरे के लिये हरफनमौला जिम्मी नीशाम को फिर टीम में शामिल किया है जबकि खराब फार्म में चल रहे मार्टिन गुप्टिल भी 15 सदस्यीय टीम में जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं। गुप्टिल पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों टेस्ट में नाकाम रहे थे । उन्होंने वनडे में 43.25 की औसत से रन बनाये लेकिन टेस्ट में उनका औसत 29.59 ही रहा।गुप्टिल के टीम में रहने से भारतीय मूल के जीत रावल को जगह नहीं मिल सकी। दूसरी ओर नीशाम ने चोट से उबरकर वापसी की है। न्यूजीलैंड की टीम कानपुर, कोलकाता और इंदौर में टेस्ट खेलेगी जबकि बाद में पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जायेगी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से होगा जबकि अंतिम टेस्ट मैच इंदौर में 8 अक्टूबर से होगा।केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रासवेल, मार्क क्रेग, मार्टिन गुप्टिल, टाम लाथम, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बीजे वाटलिंग।