Friday , January 3 2025

महिलाअाें के बुर्का पहनने पर लगाया बैन

CHIरक्काः इस्लामिक स्टेट का आतंकी संगठन आईएसआईएस एक तरफ जहां खुद ही महिलाअाें काे बुर्का पहनने के लिए मजबूर करता है, वहीं इस समय वह इतने खाैफ में है कि मजबूरन उसे खुद ही महिलाअाें के बुर्का पहनने पर बैन लगाना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, आईएस ने जान के खतरे को देखते हुए इराक स्थित मोसुल के सिक्युरिटी सेंटर्स में महिलाओं के बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है। बुर्के को लेकर पाबंदी का ये मामला सीरिया के मानबिज की उन फोटोज के सामने आने के बाद का है, जिसमें महिलाएं बुर्के जलाकर आईएस से आजादी का जश्न मना रही हैं। पिछले हफ्ते इराक में भी आईएस आतंकियों को बड़ा झटका लगा है। ईराकी फोर्स ने अल क्याराह शहर को आईएस के कब्जे से छुड़ा लिया है। इसके साछ ही दो दिन पहले आईएस के कब्जे वाले तुर्की-सीरिया बॉर्डर को भी आजाद करवा लिया गया है। इससे अाईएस काे दी जाने वाली फॉरेन फाइटर्स और वेपन्स की सप्लाई लाइन बंद की जा सकेगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com