वाशिंगटन। दक्षिण चीन सागर पर अमेरिका द्वारा चीन को दी गई चेतावनी बेअसर नजर आ रही है। अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए चीन ने इस विवादित सागर में अपने कई पोत भेज दिए हैं। ये पोत पिछले एक हफ्ते से फिलीपींस के समुद्री तट के नजदीक डेरा डाले हुए हैं। चीन की इस करतूत से साफ स्पष्ट होता है कि उस पर अमेरिकी राष्ट्रपति की बातों का जरा भी प्रभाव नहीं पड़ा है।फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेल्फिन लॉरेंजना के दावा किया है कि फिलीपींस के रक्षा विभाग के पास इन पोतों की तस्वीरें हैं जिनमें चीनी कोस्ट गार्ड के चार पोतों सहित 6 और पोत शामिल हैं। एक इंटरव्यू में लॉरेंजना ने कहा कि स्कारबॉरो शोल से करीब 1 मील की दूरी पर ये पोत तैनात है। स्कारबॉरो शोल वह विवादित जगह है जिस पर चीन और फिलीपींस दोनों अपना दावा जताते रहे हैं।आपको बता दें कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन को चेतावनी देते हुए कहा था कि दक्षिण चीन सागर मसले पर चीन ने अपना आक्रामक व्यवहार न छोड़ा तो उसे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। इसलिए चीन अपने पड़ोसी देशों की चिंताओं को समझते हुए अपने व्यवहार में संयम लाए। ओबामा ने यह बात जी 20 सम्मेलन के सिलसिले में चीन रवाना होने से पहले सीएनएन को दिए इंटरव्यू में कही थी।