Monday , February 24 2025

भारत-नेपाल के बीच होगा सैन्य यु़द्धाभ्यास

imagesलखनऊ। भारत-नेपाल के बीच होनेवाले बटालियन स्तर के सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण-10’, के प्रारंम्भिक योजनाओं एवं तैयारियों पर चर्चा के लिए नेपाल से तीन सदस्यीय सैन्यधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ पहुॅंचा। इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय में युद्धाभ्यास के प्रारंम्भिक योजनाओं पर एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी इस सैन्य प्रतिनिधिमंडल के साथ रूबरू हुए। इस दौरान नेपाली एवं भारतीय सेना के सैन्य प्रतिनिधियों ने दोनों सेनाओं के बीच समन्वय, आयोजन एवं युद्धाभ्यास के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण-10’ का आयोजन 31 अक्टूबर 2016 से 13 नवंबर 2016 तक नेपाल में आयोजित किया जायेगा। इस युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए मध्य कमान की पंचषूल ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन को चिन्हित किया गया है। इससे पहले सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्य किरण-9’ को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 08 से 21 फरवरी 2016 तक आयोजित किया गया था जिसमें दोनों देशों की इन्फैंट्री बटालियनों ने भाग लिया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com