सुपौल। सुरक्षा के दावो की पोल खोलते हुए भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुरक्षा तटबन्ध टूट गया है जिससे कई गावों में बाढ़ का पानी घुस गया है। तटबंध के टूटने से हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गयी है। बड़े-बड़े दावे करने वाली नीतीश सरकार का सरकारी अमला नदारद है। लोगो में हाहाकार मचा है। तीन गावों में तीन से चार फिट पानी बह रहा है। कुनोली, डागमारा, कमलपुर के अलावा हरिपुर गांव में भी जल प्रलय ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है। स्थानीय लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर है।
विदित हो कि जलसंसाधन विभाग की ओर से मरम्मत और देख-रेख पर हर साल करोड़ों रूपये खर्च किए जाते है। इसके बावजूद आम लोगो को सरकार की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ता है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal