जम्मू। कश्मीर घाटी में रविवार को प्रशासन ने कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार को देखते हुए घाटी के चार जिलों में कर्फ्यू हटाने के निर्देश दिये हैं। इसके बाद गांदरबल, बड़गाम, बांडीपौरा तथा बारामूला में कर्फ्यू हटा लिया गया है। राज्य सरकार ने पहले ही इन चार जिलों में स्कूल खोलने के निर्देश दे दिये हैं। सूत्रों के अनुसार कर्फ्यू तथा पाबंदियां श्रीनगर शहर के बाकी हिस्सों में जारी है। वहीं घाटी में आज सोलहवें दिन भी मोेबाइल इंटरनेट सेवा बंद है तथा रेल सेवा भी प्रभावित रही। प्रशासन रविवार की शाम को कानून व्यवस्था का जायज़ा लेने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल करने पर कोई फैसला लेगा।