ग्वालियर। सावन के दूसरे सोमवार को अचलेश्वर मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर गोली चलने से दहशत फैल गई। एक युवती को सहेली व उसके साथियों ने सड़क पर रोक लिया और 55 हजार रुपए की उधारी मांगने लगे। तभी युवती ने अपने मंगेतर को फोन कर बुला लिया।
मौके पर पहुंचकर मंगेतर ने लाइसेंली बंदूक से फायर कर दिया। गोली हवा में चलने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया। युवती का आरोप है कि उधारी वसूलने कि लिए उसकी सहेली व साथी उसे उठाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
झांसी रोड थाना टीआई संजीवनयन शर्मा ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 12.30 बजे हरिशंकरपुरम निवासी हेमा रावत अपनी मां के साथ दर्शन करने के लिए अचलेश्वर मंदिर आई थी। हेमा को मंदिर जाते हुए हरप्रीत सिंह, सलमान व सारिका ने देख लिया। क्योंकि इन लोगों ने हेमा को 55 हजार रुपए उधार दिए थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal