मीरजापुर। जनपद के कछवां थानाक्षे़त्र के खैरा गांव में सोमवार की रात पागल सियार ने भेडों सहित कई ग्रामीणों को काट डाला। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार कर चिकित्सकों ने उन्हें रैबीज की सूई लगाई।
बीती रात खैरा गांव का गिरजा पाल सिवान स्थित खेत में अपनी भेड़ों की रखवाली कर रहा था कि खेत में पहुंचे एक पागल सियार ने उसकी दो भेड़ों को काट कर घायल करते हुए बस्ती में पहुंच गया और अपने घरों के दरवाजे पर सो रहे ग्रामीण राजेन्द्र सोनकर, गेना देवी, चिंता देवी व सोने प्रजापति को काट कर घायल कर वहां से भाग निकला। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य मंगरहाॅ लाकर उन्हें रैबिंज की सूई लगवाई गई।