Thursday , September 12 2024

मकान में विस्फोट, मां-बेटे की मौत

imagesलखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा क्षेत्र में आज अज्ञात कारणों से एक मकान में हुए विस्फोट में मां-बेटे की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धौरहरा क्षेत्र में हबीबुल्ला नामक व्यक्ति का मकान तड़के अचानक हुए जबर्दस्त विस्फोट के कारण ढह गया, जिसके मलबे में दबकर उसकी पत्नी शहनाज (38 ) तथा पांच साल के बेटे अफजाल की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि पड़ोस के मकानों की दीवारों में भी दरारें पड़ गयीं। हादसे में हबीबुल्ला और उसका बेटा शीबू गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक अखिलेश चैरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि बैट्री बूस्टर में विस्फोट के कारण यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिये फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com